एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 10 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस बीच खबर आ रही है कि ऋतिक जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ दूसरी शादी रचा सकते हैं. सबा को लेकर परिवार भी काफी खुश है और शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
आजतक के मुताबिक, कपल के एक दोस्त ने बताया कि दोनों ही शादी के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं. कोई जल्दबाजी नहीं है. इस साल के आखिर तक चीजें बेहतर हो जाएंगी और शादी के बारे में सोचेंगे. अभी तो दोनों प्रोफेशनली कमिटेड हैं. शादी के बाद दोनों एक लंबी छुट्टी पर जाएंगे.
दोस्त ने ये भी जानकारी दी है कि अभी दोनों काम में व्यस्त हैं और अपनी शादी के समय परिवार के साथ समय बिताने की योजना है. शादी साधारण तरीके से होगी, जिसमें उनके केवल करीबी दोस्त शामिल होंगे, करीबी दोस्त में सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान भी हो सकते हैं.
फिलहाल ऋतिक अभी अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग शुरु करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी देखें: 'Pathaan' Trailer Launch: वनवास हुआ खत्म, अब आ गया 'पठान'