बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) का 10 जनवरी को बर्थ-डे है. उनके बर्थडे को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऋतिक रौशन हर साल अपने बर्थडे पर बिल्डिंग से बाहर आकर फैंस को ग्रीट करते हैं और मीडिया के साथ केक काटते हैं लेकिन इस बार शायद ऐसा नहीं होगा.
ये भी देखें:Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से 'मोनजुलिका' का किरदार निभाएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन इस साल अपना बर्थडे नहीं मनाएंगे. कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और महाराष्ट्र में पहले ही आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है. यही वजह है इस साल ऋतिक ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट ना करने का फैसला किया है.
ऋतिक रोशन की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है क्योंकि इसी इमारत में नाडियाडवाला भी रहते हैं और उनके परिवार में कोविड के मामले पाए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन और उनका परिवार घर में ही रहकर एक छोटा सा सेलिब्रेशन कर सकता है.