Nawazuddin and Aaliya Siddiqui: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी से विवाद के चलते पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बने थे. कोर्ट तक पहुंच चुके इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने एक्टर नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी को उनके दो छोटे बच्चों के साथ 3 अप्रैल को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.
सोमवार को कोर्ट में नवाजुद्दीन का बच्चों के पालन-पोषण को लेकर कुछ शर्तों पर समझौता हो गया. जिसके तहत बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश का जिम्मा नवाजुद्दीन पर होगा. साथ ही बच्चों से मिलने के लिए कोई प्रतिबंध या नियम और शर्त नहीं होगी. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई दुबई में होगी.
कोर्ट अब जून महीने में इस मामले पर फिर से समीक्षा करेगा. वहीं ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने कहा कि 'तलाक होगा, यह सुनिश्चित है और मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लड़ूंगी. नवाज ने कस्टडी के लिए भी अर्जी दी है लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मेरे दोनों बच्चे मेरे साथ रहना चाहते हैं और उसके साथ नहीं रहना चाहते.'
बता दें कि एक ओर जहां नवाजुद्दीन की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं अभिनेता ने भी अपनी पत्नी पर मानहानी का केस दर्ज कर दिया है.
ये भी देखें : Madhuri ने पति और कुछ पुराने दोस्तों संग पोज, सेल्फी में Shah Rukh Khan और रणवीर संग दिखीं एक्ट्रेस