बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ट्विटर पर लौटे अभी कुछ ही दिन हुए हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं. कंगना ने अपने ट्वीट्स में कई दावे किए. कंगना ने कहा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) कितनी भी सफल हो जाए, लेकिन देश अभी भी जय श्री राम का नारा लगाएगा.
कंगना ने लिखा कि, 'जो लोग 'पठान' को नफरत पर प्यार की जीत का दावा कर रहे हैं, मैं इसे मानती हूं लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? आइए सटीक बात करें कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां यह भारत का प्यार और समावेश है जहां अस्सी प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी 'पठान' नाम की एक फिल्म चल रही है.'
कंगना ने आगे फॉलो-अप ट्वीट में लिखा, मै मानती हूं कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं. इसलिए कहानी के अनुसार 'पठान' फिल्म का नाम 'भारतीय पठान' होना चाहिए.
आगे फॉलो-अप ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'लेकिन जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें... पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है. गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम ही.'
ये भी देखिए: Hrithik Roshan ने की Shah Rukh Khan की 'Pathaan' की तारीफ, 'पहले कभी नहीं देखे गए जैसे कुछ विजुअल्स’