हाल ही में लंदन के एक स्टेशन पर डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की साथ-साथ बैठे हुए एक तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसे देख कर एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी.
अपनी पहली ही फिल्म 'बॉबी' से रातों रात स्टार बनीं डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और 'बेताब' फिल्म से हिंदी सिनेमा के बेताज बादशाह रहे सनी देओल (Sunny Deol) के इश्क के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटोरी. वो भी तब जबकि दोनों शादीशुदा थे.
यासिर उस्मान की किताब 'कुछ तो लोग कहेंगे' के मुताबिक फिल्म जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान कहती हैं 'सनी देओल, डिंपल कपाड़िया के इतने करीब हो गए थे कि ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना उन्हें 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.
16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने निर्माता राज कपूर की फिल्म 'बॉबी' (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसी साल डिंपल ने खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गईं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि डिंपल और राजेश खन्ना की पहली मुलाकात डिंपल के फिल्मों में आने से पहले हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 के दशक में राजेश खन्ना नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए जहां वो डिंपल से मिले और उन्हें दिल दे बैठे. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और 'बॉबी' से मिली शोहरत के बाद डिंपल ने काका (राजेश खन्ना) से शादी कर ली.
शादी के बाद डिंपल 11 साल तक बड़े पर्दे से दूरी रहीं. उसी वक्त ट्विंकल और रिंकी का जन्म हुआ. डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन काका इसके खिलाफ थे. इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और नौ साल बाद दोनों अलग हो गए. हालांकि, दोनों ने कभी तलाक नहीं ली.
काका से अलग होने के दो साल बाद डिंपल ने 'सागर' फिल्म से वापसी की और इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं. इसी दौरान उनकी जिंदगी में एंट्री हुई सनी देओल की. दोनों के प्यार की खबरें सामने आईं और दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था. डिंपल और सनी ने फिल्म 'मंजिल-मंजिल', 'आग का गोला', 'गुनाह', 'नरसिम्हा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. फिल्मों में दोनों की जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आई.
कहा जाता है कि डिंपल की ख्वाहिश थी कि सनी उनसे शादी करें. लेकिन सनी पहले से ही शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे
दोनों के अफेयर की खबरें सनी के घर तक भी पहुंचीं. कहते हैं उन दिनों सनी की वाइफ पूजा प्रेग्नेंट थीं. वो डिंपल के साथ सनी के रिश्ते की खबर से तनाव में रहने लगी थीं. जब पूजा के सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने सनी से साफ-साफ कह दिया कि या तो डिंपल से दूरी बना लें या फिर उन्हें तलाक दे दें.
हालांकि, एक-दूसरे से बेहद प्यार करने के बाद भी इनका रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका था, क्योंकि न तो सनी अपनी पत्नी पूजा को तलाक दे सके और न ही डिंपल ने राजेश खन्ना से अपनी शादी तोड़ी.
ये भी देखें: Karan Deol ने दादा Dharmendra संग लगाए ठुमके, पापा Sunny Deol ने भी 'Main Nikla' गाने पर मचाया धमाल