बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिवाली पार्टी का जश्न शुरु हो गया है. बीती रात फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने प्री-दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां तमाम हस्तियों ने शिरकत की. सलमान खान (Salman Khan) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इस पार्टी में लाइमलाइट लूटी.
इस पार्टी में कृति खरबंदा ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ पोज दिए. इस कपल्स के अलावा कैटरीना कैफ, वरुण धवन , अनिल कपूर, गोविंदा , आयुष्मान खुराना, विद्या बालन, पूजा हेगड़े, इब्राहिम अली खान, हुमा कुरैशी समेत कई सेलेब्स नजर आए.
वहीं सोनू सूद ने दिल जीतने वाला काम किया. अपनी वाइफ के साथ पहले पैपराजी को पोज दिया, फिर अपने फोन से सभी पैपराजी के साथ बैठकर अपने फोन से फोटो क्लिक कराई.
इस पार्टी के लिए कैटरीना कैफ एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट का ब्राउन लहंगा कैरी किया था. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. कटरीना कैफ इस दिवाली पार्टी में काफी हटकर दिख रही थीं. बता दें कि ठीक 4 दिन बाद उनकी फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज होने जा रही है, जिसमें कैट ने भी खूब धांसू एक्शन दिखाए हैं.
ये भी देखें: Tiger 3: Salman Khan की फिल्म 'टाइगर 3' ने 3 दिन में छापे 10 करोड़, 24x7 चलेंगे शो