एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस लाल साड़ी पहना लाल चूड़ियां पहनी हुई थी. बालों का जूड़ा बनाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. वो आते ही पैपराजी को देखकर मुस्कुराईं और फिल्म पोज़ देने लगी. एक्ट्रेस फिल्ममेकर आनंद पंडित की बेटी की शादी में पहुंची थी.
फिर जैसे ही पैपराजी उन्हें शादी के लिए बधाई देने लगे तो उन्होंने उनका धन्यवाद किया. फिर एक्ट्रेस बोली- अभी किसी और की शादी में आई हूं. इस पर पैपराजी ने उनके हसबैंड मैथियास बो के बारे में पूछा कि, 'सर नहीं आये?' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'मरवाओगे तुम लोग मुझे?' और फिर हंसने लगी.
शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी ये शादी सीक्रेट वेडिंग नहीं थी, बस ये प्राइवेट थी क्योंकि वो दोनों नहीं चाहते थे कि उनकी वेडिंग को लेकर पब्लिक स्क्रूटनी हो.
बता दें कि तापसी पन्नू ने हाल ही में 22 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी की. दोनों की शादी उदयपुर में हुई जिसमें उनके करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. ये शादी सिख और ईसाई दोनों तरीके से हुई है. तापसी और मैथियास दोनों अपनी इस शादी को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे और वैसा ही उन्होंने किया.
ये भी देखिए: War 2: शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे Jr NTR, Hrithik Roshan संग होगी जमकर लड़ाई