'Jawan' screening: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटिड फिल्म जवान सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसकी रिलीज से पहले, मेकर्स ने मुंबई में एक्शन थ्रिलर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी की.. जिसमें कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की.
किंग खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, सुहाना खान और भूषण कुमार जैसी हस्तियां स्क्रीनिंग में पहुंचीं.
फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली सान्या मल्होत्रा के साथ उनकी मां भी थीं. इसके अलावा सुनील ग्रोवर समेत कई अन्य सेलेब्स भी यशराज स्टूडियोज के बाहर स्पॉट हुए, जहां फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.
फिल्म को लेकर दर्शकों में दीवानगी देखने को मिल रही है. 'जवान' एडवांस बुकिंग के जरिए 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. Sacnilk की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए 'जवान' के पहले दिन के 10,81,091 टिकट्स बिक (32.01 करोड़ रुपये) चुके हैं. वहीं दूसरे दिन और तीसरे दिन क्रमश: 6,10,616 (17.81 करोड़ रुपये) और 7,90,318 (18.36 करोड़ रुपये) टिकट्स बिके.
फिल्म की कमाई की बात करेंतो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए कुल 68.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
ये भई देएखें : Happy Janmashtami 2023 : Saurabh Jain से लेकर Sumedh Mudgalkar तक निभा चुके हैं श्री कृष्ण की भूमिका