Sonam Kapoor Flat In Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर खबर है कि एक्ट्रेस ने मुंबई में स्थित अपने एक फ्लैट को बेच दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपना सात साल पुराना ये फ्लैट बेचा है. जून 2015 में मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इसे खरीदा था. सोनम ने इस फ्लैट के लिए 31.48 करोड़ रुपये अदा किए थे.
स्क्वायर फीट इंडिया के मुताबिक इस लक्जरी फ्लैट को बीते 29 दिसंबर को 32.5 करोड़ में बेच दिया है. यानी 7 साल बाद इसे बेचने पर एक्ट्रेस ने करीब 1 करोड़ से ऊपर का मुनाफा कमाया है. खबरों की माने तो जिस खरीदार ने सोनम कपूर के इस फ्लैट को खरीदा है, उसने स्टांप ड्यूटी के तौर पर करीब 1.95 करोड़ रुपये भी खर्च किए हैं.
साल 2022 में कई मशहूर हस्तियों जैसे एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, एक्टर शाहिद कपूर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने करोड़ों की लागत में बने लक्जरी फ्लैट और घरों को खरीदा है. रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन भी मुंबई में एक नए घर की तलाश कर रहे हैं. सोनम कपूर और अक्षय कुमार जैसी कई हस्तियों ने भी हाल के दिनों में अपनी संपत्तियों को अच्छी खासी कीमत पर बेचा है.
ये भी देखिए: Trial By Fire trailer: अभय देओल-राजश्री न्याय के लिए लड़ते नजर आए, देखिए Netflix सीरीज का ट्रेलर