राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) के बैनर तले बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun) को पूरे 28 साल हो गए है. इस ख़ास मौके पर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टा अकाउंट से फिल्म की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'एक भारतीय फ़िल्म जो हमारे दिलों पर पिछले 28 सालों से राज कर रही है'. इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया.
28 साल पूरे होने पर राजश्री प्रोडक्शन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे थे.
पारिवारिक संबंधों को दर्शाती यह फिल्म शादी से लेकर परिवार के बीच उतर चढ़ाव पर केंद्रित है. साल 1994 में रिलीज में हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में निशा और प्रेम की लव स्टोरी को बेहद पसंद किया था. इस फिल्म के सारे गाने आज भी सुपर हिट है.
90 के दशक में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी. इस फिल्म ने 13 फिल्म फेयर अवार्ड जीते थे. सूरज बड़जात्या के निर्देशन बनी में 'हम आपके है कौन' 1982 की फिल्म 'नदिया के पार' की रीमेक थी.
यह भी देखें: Liger Song Aafat Out: आनन्या पांडे संग रोमांस करते दिखे विजय देवरकोंडा, दोनों की केमिस्ट्री आ रही पसंद