'जॉली एलएलबी' (Jolly L.L.B ) की तीसरी फ्रैंचाइज़ी 'जॉली एलएलबी' 3 (Jolly L.L.B 3) की शूटिंग शुरू हो गई है. इसी बीच अब खबर है कि इस फिल्म में 'जॉली एलएलबी' 2 में नजर आ चुकीं हुमा कुरेशी को तीसरी फ्रैंचाइज़ी के लिए कास्ट किया गया है.
इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी है. हुमा कुरेशी ने अपने इंस्टा हैन्डल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पुष्पा पांडे इज बैकक्क्क और गुलाबी रंग में सुंदर दिख रही हैं......'जॉली एलएलबी' 3 के सेट से अक्षय कुमार द्वारा खींची गई तस्वीरें.' तस्वीरों में हुमा सफेद सलवार कमीज पर गुलाबी दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं.
फिल्म में हुमा अक्षय की पत्नी का किरदार निभाएंगी. वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी भी नजर आएंगे. इससे पहले हुमा को अक्षय के साथ फिल्म 'बेल बॉटम' में देखा गया था. हाल ही में अजमेर से फिल्म के सेट से अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह गर्मी की धूप का आनंद लेते नजर आ रहे थे.
ये भी देखें : Baahubali के प्रचार पर हमने कोई पैसा खर्च नहीं किया: SS Rajamouli, 'हमने इसके लिए होमवर्क किया'