एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma वेब सीरीज 'महारानी' और कई फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में अपनी शादी को लेकर बयान दिया है.
हुमा ने सेशन में कहा कि वो शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं. अभी अपने मिस्टर राइट का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनपर शादी को लेकर कोई दबाव नहीं है और वो इंडस्ट्री इस दबाव में आकर शादी नहीं करेंगी कि इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस इन दिनों लॉस एंजिलिस में हैं और एलए फैशन वीक में भाग ले रही हैं.
हुमा का बीता वक्त काफी व्यस्त रहा. एक्ट्रेस 'महारानी' सीजन 2 में नजर आई थीं. इसके अलावा वह 'मिथ्या', 'माई डबल एक्सेल' और 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें: Priyanka और Nick के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची Malti, कपल ने शेयर की झलक