Huma Qureshi on Maharani: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी सीरीज 'महारानी 3' के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने सीरीज महारानी को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि महारानी के बाद मुझे लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में हुमा ने कहा कि 'पिछले 12 सालों से काम कर रही हूं लेकिन सीरीज 'महारानी' मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट बनी. अब जाकर लगता है कि मुझे पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं. इस सीरीज के बाद कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर को मुझ पर भरोसा होने लगा हैं. मुझे बहुत अमेजिंग ऑफर्स मिल रहे हैं.मैं लगातार काम कर रही हूं.'
हुमा ने आगे कहा कि'अभी मेरे तीन चार प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं. एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो से भागती रहती हूं. पहले सिर्फ सुनने में आता था कि कोई एक्टर डबल शिफ्ट कर रहा है. अब समझ आ रहा है कि असल में डबल शिफ्ट क्या होती है. ये मेरे करियर का बेस्ट फेज है.
महारानी के नए सीजनकी बात करें तो इस बार दर्शक रानी भारती को नए अवतार में देखेंगे. जोकि पहले से और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होंगी. कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां से सीजन 2 खत्म हुआ था. हालांकि, सीजन 3 इस कहानी का अंत नहीं. 'महारानी 3' Sony Liv पर सात मार्च को स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : 'Kedarnath' की शूटिंग के दैरान Sushant Singh Rajput क्यों थे परेशान? डायरेक्टर का चौंकाने वाला खुलाासा