माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बर्थडे पर उनके पति डॉ श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) ने इंस्टाग्राम पर अपनी और माधुरी की एक फोटो शेयर कर एक्ट्रेस को विश किया.
फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की बधाई, मेरी वाईफ, मेरी सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त! मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और सबसे बेस्ट चीजें ही डिजर्व करती हो. और उम्मदी करता हूं कि आने वाले साल बेहतरीन हो और हम साथ हों. हैप्पी बर्थडे सोलमेट्स.'
इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक माधुरी को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
माधुरी दीक्षित हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द फेम गेम (The Fame Game) में नजर आ चुकी हैं.
से भी देखें : Salman Khan की फिल्म 'Kabhi Eid Kabhi Diwali' का फर्स्ट लुक आया सामने