Salman Khan Green India Challenge: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान (Salman Khan) ने हैदराबाद में 'ग्रीन इंडिया चैलेंज 5.0' में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद जे संतोष कुमार के साथ मिलकर रामोजी फिल्म सिटी में पौधे भी लगाए.
सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि, ‘सभी को वृक्षारोपण अभियान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बड़े पेड़ होने तक पौधों की देखभाल करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें| 'Pushpa 2' में नहीं होगी श्रीवल्ली की मौत, फिल्म निर्माता Y. Ravi Shankar ने किया कंफर्म
सलमान (Salman Khan) ने ट्विटर पर भी पौथा लगाते हुए तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘मैंने से #GreenIndiaChallenge स्वीकार किया है. मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने की इस चैलेंज में शामिल हों...’
बता दें कि सलमान अपनी नई फिल्म 'भाईजान' (Bhaijaan) की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं.