Fighter Movie Gets Legal Notice: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' विवादों में फंसती नजर आ रही है. एयर फोर्स फाइटर पायलट्स पर आधारित इस फिल्म के मेकर्स को असम के IAF अधिकारी सौम्य दीप दास ने लीगल नोटिस भेजा है. ये नोटिस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण किसिंग सीन को लेकर भेजा गया है.
सौम्य दीप दास का आरोप है कि फिल्म में किसिंग सीन भारतीय वायुसेना की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, क्योंकि वायुसेना की वर्दी में ये सीन फिल्माया गया है. सिद्धार्थ आनंद समेत फिल्म के मेकर्स को भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि ये सीन इंडियन एयरफोर्स की छवि को धूमिल करने वाला है और साथ ही उसके सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाला है.
विंग कमांडर सौम्यदीप दास का कहना है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन में एयर फोर्स की यूनिफॉर्म का अपमान है. उनका कहना है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि ये हमारे देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है.
विंग कमांडर ने 'फाइटर' के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मेकर्स को एयर फोर्स और उसके जवानों से दुनिया के सामने माफी मांगनी चाहिए. उनका कहना है कि फिल्म मेकर्स लिखित में दें कि भविष्य में वो एयर फोर्स के जवानों और यूनिफॉर्म का इस तरह से अनादर नहीं करेंगे.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. 'फाइटर' ने बीते 12 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने बताया शादी को लेकर क्या है उनका प्लान, 'इस स्टेज पर आकर मुझे सेटल हो जाना चाहिए...'