Ibrahim Ali Khan gets second big production film: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही फिल्म 'सरजमीं' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अब खबर आ रही है अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही इब्राहिम को दूसरी फिल्म भी मिल गई है. कहा जा रहा है कि इब्राहिम 'स्त्री' फेम प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म में दिखेंगे.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का नाम 'दिलेर' है जिसे कुणाल देशमुख डायरेक्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि 'इब्राहिम को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कर दी. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म दिसंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी और इसका बड़ा हिस्सा लंदन में शूट होगा. बताया जा रहा है कि मेकर्स और इब्राहिम की बातचीत अपने आखिरी फेज में है। अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो वह जल्द ही फिल्म साइन कर लेंगे
उससे पहले इब्राहिम अपनी पहली फिल्म 'सरजमीन' की बाकी शूटिंग खत्म करेंगे. यह एक थ्रिलर फिल्म है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'सरजमीं' में काजोल और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. कहा जा रहा है कि उनकी डेब्यू फिल्म 'सरजमीं' फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Khalnayak Premier: प्रीमियर में छाए Sanjay Dutt और Jackie Shroff, फिल्म के 30 साल पूरा होने पर मना जश्न