फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में नए चेहरे को जगह देने के लिए जाने जाते हैं. फिल्ममेकर खासकर स्टार किड्स को अपनी फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर जगह देते हैं. हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि करण जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) स्क्रिन शेयर करते नजर आने वाले हैं.
पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया कि करण जौहर, इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर के डिजिटल विंग धर्मैटिक्स के बैनर तले बनाई जाएगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू होगी और इसका निर्देशन शाउना गौतम करेंगी.
सूत्र ने आगे बताये कि फिल्ममेकर फिल्म की स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए एक प्रमुख ओटीटी प्लेयर के साथ बातचीत कर रहे हैं. फिल्म को अभी तक कोई टाइटल नहीं मिला है. यह फिल्म उन रोमांटिक कॉमेडीज़ फिल्मों में से एक है जिसके लिए हिंदी सिनेमा जाना जाता है.'
इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर दोनों की यह दूसरी फिल्म होगी. इब्राहिम की इससे पहले डेब्यू फिल्म 'सरज़मीन' थी. वहीं ख़ुशी का पहली फिल्म हालिया रिलीज 'द आर्चीज़' है. वहीं करण जौहर ने हाल में ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
ये भी देखिए: Rajinikanth Birthday: 73 के हुए 'थलाइवा', Kamal Haasan-धनुष ने किया सुपरस्टार को बर्थडे विश