गोवा में चल रहे 53वें IFFI फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने फिल्म समारोह में उनकी अनाउसमेंट की. हालांकि,एक्टर खुद इस अवार्ड सेरेमनी में मौजूद नहीं थे.
IFFI का 53वें फेस्टिवल में अनुराग ठाकुर, एक्टर वरुण धवन, सारा अली खान समेत कई हस्तियां नजर आई. अनुराग ठाकुर ने चिरंजीवी के सम्मान में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'एक्टर, डांसर और एक निर्माता के रूप में 150 से अधिक फिल्मों के साथ लगभग चार दशकों का शानदार करियर रहा है. आपका तेलुगु सिनेमा में दिल को छू लेने वाले अविश्वसनीय प्रदर्शनों के साथ बेहद लोकप्रिय हैं! बधाई हो'.
बता दें, 90 के दशक में उन्हें एक समय भारत का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है. चिरंजीवी ने 1978 में फिल्म पुनाधीरल्लू से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी तेलुगू फिल्मों में काम किया. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. उनका करियर चार दशक पुराना है. उन्हें अपने करियर में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
ये भी देखें : Varun Dhawan की फिल्म 'Bhediya' का ट्रेलर का Burj Khalifa पर जलवा, एक्टर ने दिखाई वीडियो
उन्हें 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके है. चिरंजीवी के आलावा दिग्गज राइटर विजेंद्र प्रसाद, परेश रावल, अजय देवगन और मनोज बाजपेयी को आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया.