भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया है. यह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 का 53वां समारोह 20 नवंबर को गोवा में शुरु हुआ था. जिसमें 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई गई. इस समारोह में इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), सीएम प्रमोद ठाकुर (Pramod Thakur) मौजूद रहें.
वहीं एक्टर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, आशा पारेख, आयुष्मान खुराना और चिरंजीवी समेत कई हस्तियां नजर आई. वहीं चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
आखिरी दिन इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी गोवा पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत सुपरपॉवर बनने की ओर बढ़ रहा है. भारत में सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं. हमारी फिल्में कई भाषाओं में निर्मित होती हैं.
ये भी देखें: Vikram Bhatt 18 सालों से जूझ रहे हैं रेयर बीमारी Fibromyalgia से, सामंथा को लेकर कही ये बात