गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की शुरुआत हो गई है. 9 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई हस्तियां शामिल हुई. कार्यक्रम में, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को भारतीय सिनेमा पुरस्कार में योगदान के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया.
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने माधुरी को ये अवॉर्ड दिया. वहीं अनुराग ने एक्स हैडिंल के जरिए माधुरी की एक्टिंग और प्रतिभा की सराहना की. समारोह में, माधुरी ने अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी.
अनुराग ने लिखा, 'सालों से एक आइकन, माधुरी दीक्षित 4 दशकों से स्क्रीन पर अपने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करती आ रही हैं. निशा से लेकर चंद्रमुखी तक, बेगम पारा से लेकर रज्जो तक उनकी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है. आज 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हम उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान का अवॉर्ड दे रहे हैं, हमें इसकी बेहद खुशी है.'
बता दें कि ये सेरेमनी 20 से 28 नवंबर तक चलेगी. इन 8 दिनों में 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट पहली फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग की गई है. सलमान खान, ए आर रहमान, अनुपम खेर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विद्या बालन, श्रेया घोषाल, अदिति राव हैदरी और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकार इन 8 दिनों में सेरेमनी की शोभा बढ़ाएंगे.
उद्घाटन समारोह के पहले अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- 'IFFI हर बीतते साल के साथ और बड़ा होता जा रहा है. इसके पीछे देश भर के तमाम फिल्ममेकर्स की मेहनत और लगन है
इस 54वां फिल्म फेस्टिवल का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया गया.
ये भी देखें: IFFI 2023: गोवा में हुई IFFI की रंगारंग शुरुआत, शाहिद कपूर से करण जौहर तक कई सेलेब्स हुए शामिल