International Film Festival of India in Goa: गोवा में हुए 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ज्यूरी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की निंदा की है. जूरी के हेड इस्राइली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने इसे 'वल्गर प्रोपेगेंडा' फिल्म बताते हुए कहा कि वे सभी इस बात से परेशान और हैरान थे कि फिल्म को समारोह में दिखाया गया था.
फिल्म की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते देख कर हैरान है.
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के इर्द-गिर्द घूमती है.अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. ये साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. हालांकि, कई लोगों ने फिल्म के कॉन्टेंट की आलोचना की है, इसे घटनाओं का एकतरफा चित्रण माना है और फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया है.
ये भी देखें : IFFI 2022: समापन समारोह में शिकरत करने पहुंचीं कई दिग्गज हस्तियां, Chiranjeevi को मिला अवार्ड