बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की एनाउंसमेंट की है. 36 वर्षिय एक्ट्रेस ने इस एलान के साथ ही सभी को चौंका दिया है, हालांकि इलियाना ने अपने होने वाले बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है.
दरअसल, इलियाना ने अपने पोस्ट में क्यूट बेबी रोंपर और पेंडेंट की तस्वीरें शेयर की है, पेंडेंट में mama लिखा हुआ दिख रहा है, तो वहीं रोंपर में 'एंड सो द एडवेंचर बिगिन्स' लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जल्द आ रहा है... मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.' हालांकि फैंस लगातार बच्चे के पिता का नाम कमेंट में पूछ रहे हैं.
बता दें कि इलियाना कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं, हालांकि 2019 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद हाल में ही खबर आई कि इलियाना, कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं. 'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन के एक एपिसोड में करण जौहर ने उनके रिश्ते को कन्फर्म किया था.
पिछले साल, कैटरीना कैफ ने मालदीव में अपने बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें कैटरीना और उनके पति विक्की कौशल, बहन इसाबेल कैफ, भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल, इलियाना डिक्रूज, सनी कौशल भी मौजुद थे.
ये भी देखिए: Salman Khan की फिल्म से रिलीज हुआ 'O Balle Balle' सॉन्ग, ग्रैन्ड सेलिब्रेशन से भरा है सॉन्ग