Ileana D’Cruz confirms marriage, talks about husband Michael Dolan: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी फिल्म 'दो दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी और पति को लेकर बात की और शादी की खबरों और अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इलियाना, माइकल डोलन के बारे में चुप रहीं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने उनका कितना सपोर्ट किया तो वह भावुक हो गईं.
माइकल के साथ अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत चल रही है. यह कहना वाकई मुश्किल है कि मुझे उसके बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है. मुझे असल में सोचना होगा क्योंकि मुझे लगता है कि हर बार जब मैं कोई जवाब देती हूं तो कुछ और होता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'उसने मुझे मेरे सबसे बुरे समय में देखा है, उसने मुझे मेरे कुछ सबसे अच्छे समय में भी देखा है. वह पहले दिन से ही स्थिर रहा है. वह हमेशा सपोर्ट में खड़ा रहा है और वह बस है. कमाल है यह तो बिल्कुल 'दो और दो प्यार के' डायलॉग जैसा है.'
इलियाना ने 1 अगस्त, 2023 को बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया था. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि उन्होंने अमेरिका में रहने वाले माइकल डोलन से शादी कर ली है.
ये इलियाना की दूसरी शादी है इससे पहले एक्ट्रेस फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन संग रिश्ते में रह चुकी है. कई साल बाद इलियाना की पहली फिल्म 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई थी. गुहा ठाकुरता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, सेंथिल राममूर्ति लीड रोल में हैं.
ये भी देखें : Konkona Sen Sharma: 7 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही हैं कोंकणा सेन?, एक्स-हसबैंड ने दिया हिंट