बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने शनिवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का भी अनाउंसमेंट किया है. इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चे की पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने क्यूट से नन्हें बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन (Koa Phonenix Dolan) रखा है.
इलियाना मां बनकर काफी खुश हैं. उन्होंने पहली बार मदरहुड जर्नी के बारे में अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बेटे की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'शब्दों में यह नहीं बताया जा सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं. दिल बहुत भरा हुआ है.'
अथिया शेट्टी, हुमा कुरैशी और नरगिस फाखरी समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने एक्ट्रेस को इस खुशी के पल में शुभकामनाएं दी है. नरगिस ने कमेंट में लिखा, 'हे भगवान, बधाई हो! भगवान भला करे.' जबकि अथिया और हुमा ने रेड हार्ट इमोजी भेजा है.
पिछले महीने इलियाना डिक्रूज ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने यह भी बताया था कि वह छोटे बच्चे से मिलने के लिए काफी उत्साहित थीं. आपको बता दें कि इलियाना ने अप्रैल में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. पिछले महीने अपने दोस्त के यहां एक बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी. फिलहाल वह अपने पार्टनर के साथ विदेश में रह रही हैं.
ये भी देखिए: 'Chandramukhi 2': Kangana Ranaut का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील, चंद्रमुखी बन एक्ट्रेस जीत रहीं फैंस का दिल