Ileana D’Cruz With Her Son: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन (Koa Phoenix Dolan) के दो महीने के होने पर सोशल मीडिया पर प्यारी-सी तस्वीर शेयर की है. 1 अगस्त को अपने ब्वॉयफ्रेंड संग बेटे का स्वागत करने वाली एक्ट्रेस की खुशी तस्वीर में साफ झलक रही है. वह अपने बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं और उनके लाडले बेटे ने अपनी मां के कंधे पर सिर रखा हुआ है.
फैंस और कई मशहूर हस्तियों ने इलियाना के ममता भरे प्यार की झलक की सराहना करते हुए पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया.
बता दें कि अगस्त में बर्फी! एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. इलियाना ने अपने बेटे की झलक भी दिखाई थी.
क्लोज़अप तस्वीर में, कोआ फीनिक्स ने इलियाना की उंगली पकड़ रखी थी, जबकि इलियाना ने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ था. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर घर के अंदर क्लिक की गई थी. फोटो शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा था, 'तुम्हारी मम्मा बनने का एक हफ्ता'. कोआ का अर्थ है 'बहादुर' या 'योद्धा'.
ये भी देखें: Malaika-Arjun Dinner Date: मलाइका और अर्जुन डिनर डेट के बाद एक ही कार से साथ वापस जाते आए नजर