एक्टर इमरान खान (Imran Khan) से अलग रह रहीं उनकी पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) ने बीते मंगलवार को इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉप सिंगर माइली साइरस के एक गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा था, 'तलाक उसके लिए सबसे अच्छी बात थी.... सिर्फ उसके लिए नहीं #Just Saying.'
अब अवंतिका की इस पोस्ट से यूजर्स और फैंस ने अंदाजा लगाया है कि दोनों का तलाक तय हो गया है. बल्कि कुछ यूजर्स ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'पूरी जिंदगी एक दूसरे से कटे रहने से बेहतर है कि अलग हो जाएं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पति-पत्नी को एक दूसरे को इस तरह से कोसना अच्छा नहीं जबकि इमरान ने अभी तक तलाक पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.'
बता दें, अवंतिका और इमरान बचपन के दोस्त थे, और आठ साल तक डेटिंग करने के बाद, दोनों 2011 में शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी बेटी इमारा का जन्म 2014 में हुआ था. हालांकि, वे कथित तौर पर 2019 में अलग हो गए और तब से अलग रह रहे हैं.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने Diljit Dosanjh को दे डाली चेतावनी, बोलीं- खालिस्तानियों का सपोर्ट पड़ेगा महंगा