बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी अवंतिका से अपने तलाक को कन्फर्म किया है. उन्होंने बताया कि अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. वोग इंडिया को दिए एक नए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे 2019 में अलग हो गए. उन्होंने लेखा वाशिंगटन को डेट करने की बात को भी स्वीकारी है. इमरान और लेखा हाल ही में अपनी चचेरी बहन इरा खान की शादी में एक साथ शामिल हुए थे.
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'यह अटकलें सच हैं कि मैं लेखा वाशिंगटन के साथ रोमांटिक रूप से जुड़ा हुआ हूं. मैं तलाकशुदा हूं और फरवरी 2019 में पूर्व पत्नी अवंतिका से अलग हो गया हूं.' उन्होंने कहा कि मैं फरवरी 2019 से अवंतिका से अलग हो गया था और उनसे अलग होने के तकरीबन डेढ़ साल बाद लॉकडाउन के दौरान उनकी और लेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.
अवंतिका ने 2011 में इमरान के साथ शादी की. वे एक बेटी इमारा के माता-पिता हैं. उनके अलग होने की अफवाहें 2019 में शुरू हुईं लेकिन न तो इमरान और न ही अवंतिका ने इस बारे में कोई टिप्पणी की. पिछले साल खबर आई थी कि इमरान और अवंतिका ने अलग होने का फैसला किया है. इससे पहले भी अवंतिका अपनी निजी जिंदगी की ओर इशारा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. शादी के 8 साल बाद दोनों ने तलाक लिया.
लेखा दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह एक मॉडल और प्रोडक्ट डिजाइनर भी हैं. उन्होंने 1999 में आई तमिल फिल्म 'कधलार धिनम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. लेखा ने फिल्म 'युवा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant के एक्स पति Adil Khan Durrani ने बिग बॉस 12 फ़ेम एक्ट्रेस से रचाई शादी?