एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखा था. कंगना रनौत के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी' थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्टर एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. हाल में ही जब इमरान खान से फिल्मों में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने वापसी का संकेत तो दिया, लेकिन साथ ही एक शर्त रख दी.
दरअसल, जीनत अमान के पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जीनत जी ने भी कमबैक कर लिया, पता नहीं मेरा इमरान कब करेगा.' इसपर एक्टर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'चलो अदिति, इसे इंटरनेट पर छोड़ देते हैं... 1 मिलियन लाइक्स और मैं वापसी करूंगा. 'अब इमरान के इसी कमेंट के बाद उनके वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं.
इमरान खान ने भी जीनत के इंस्टाग्राम पोस्ट को अपनी स्टोरी पर री-शेयर किया और लिखा, 'जीनत जी से कैसे वापसी करनी है, इस पर नोट्स ले रहा हूं.'
एक्टर के फैंस इसके सच होने की उम्मीद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बस कामना करता हूं कि ये कोई मार्केटिंग पॉलिटिक्स न हो.' कुछ नेटिज़न्स ने यह भी बताया कि इमरान ने अदिति नाम की लड़की की टिप्पणी का जवाब दिया था, जो 'जाने तू या जाने ना' में जेनेलिया डिसूजा के किरदार का नाम था.
इमरान को अपने करियर में तब असफलताओं का सामना करना पड़ा जब 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'कट्टी बट्टी' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. उन्होंने 2018 में शॉर्ट फिल्म 'मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया' का निर्देशन करके एक निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में वापसी की, लेकिन उसके बाद उन्होंने निर्देशन नहीं किया.
ये भी देखिए: मिलिए Ranveer Singh के 93 साल के रंगीन नानू से, वीडियो में कर डाली टकीला की मांग