'जाने तू या जाने न' (Jaane Tu... Ya Jaane Na) से डेब्यू करने वाले इमरान खान (Imran Khan) हाल ही में वोग मैगज़ीन के कवर पेज पर नजर आए. 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' (Mere Brother Ki Dulhan), 'आई हेट लव स्टोरी' (I Hate love Story), 'गोरी तेरे प्यार में में' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके इमरान इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं.
हाल ही में इमरान ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने फैन से हुई एक मजेदार मुलाकात के बारें में बताया. इमरान ने वोग इंडिया से कहा कि कैसे एक महिला ने बिना पहचाने उन्हें अपनी कार पार्क करने को कहा था. इमरान ने याद किया वह लंदन की सड़क पर वॉक कर रहे थें इतने में एक महिला उन्हें कार पार्क करते हुए बेहद परेशान दिखाई दी क्योंकि उस महिला से कार पार्क नहीं हो पा रही थी.'
एक्टर ने आगे बताया कि इसके बाद वह महिला कार से बाहर निकली और इमरान से चिल्लाती हुए बोली मेरी कार पार्क कर दो. इमरान ने उस महिला से चाबी ली और ड्राइव सीट पर बैठकर कार पार्क करने लगे. लेकिन उस कार की बैक सीट पर महिला की बेटी बैठी थी और उसने इमरान को पहचान लिया और एक्ससाइटेड होते हुए कहा - ओ माय गॉड इमरान... इसके बाद उस महिला ने इमरान को धन्यवाद कहा.'
इमरान से यह भी बताया कि साल 2016 में उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया जब उन्हें कुछ चीजें ठीक करने के लिए गाड़ी और बंगला भी बेचना पड़ा था.
ये भी देखें - TBMAUJ Box Office Collection Day 2: फिल्म ने वीकेंड पर मचाया धमाल, जानिए बढ़कर कितनी हो गई कमाई