Imran Khan to make his comeback with this comedy film: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे वक्त के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो इमरान खान आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे .
पीपिंग मून में छपी खबर के मुताबिक, इमरान खान जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'हैप्पी पटेल' होगा. बताया जा रहा है कि पिछले साल फिल्मों में वापसी का हिंट देने के लगभग आठ महीने बाद इमरान ने आखिरकार अपने कमबैक प्रोजेक्ट को लॉक कर लिया है. इमरान खान फिल्म 'हैप्पी पटेल' में हैप्पी पटेल का किरदार निभाएंगे.
खबरों की मानें तो गोवा में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है जिसे वीर दास डायरेक्ट करने वाले हैं. 'हैप्पी पटेल'वीर दास की पहली फिल्म होगी जिसे वो डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले इमरान और वीर ने 'देल्ही बेली' में साथ में काम किया था. इसे भी आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था.
इमरान खान ने साल 2008 में जेनेलिया डिसूजा के साथ 'जाने तू या जाने ना' में लीड एक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की थी.इमरान को आखिरी बार 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. इसमें कंगना रनौत ने काम किया था और यह 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद इमरान ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor और Alia संग डिनर पर पहुंचे Jr NTR-करण जौहर, ऋतिक और सबा भी नजर आए साथ