एक्टर इमरान खान (Imran Khan) जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं, लेकिन फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच एक्टर ने अपनी पहली फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के सीक्वल 'जाने तू या जाने ना 2' को लेकर बातें की हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर 'जाने तू या जाने ना 2' से वापसी कर सकते हैं. 'जाने तू या जाने ना' में एक्टर के साथ जेनेलिया डिसूजा भई नजर आईं थी.
वोग इंडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी हिट फिल्म जाने तू या जाने ना के सीक्वल के साथ अपनी वापसी करना चाहेंगे? इसके जवाब में इमरान ने कहा कि, 'जाने तू या जाने ना' बहुत सारे लोगों की कहानी है लेकिन मेरे के लिए ये जय की बचपन से जवानी तक की जर्नी है. यह दो युवाओं की कहानी है जो बड़े हो रहे हैं, यह समझ रहे हैं कि वे अपना लाइफ पार्टनर कैसा चाहते हैं? और वो अपना प्यार ढूंढ रहे हैं.'
इमरान ने फिल्म से एक किस्सा भी शेयर किया और बताया कि 'शुरुआत में एक सीन है, जहां हम सभी अदिति की बिल्ली के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा होते हैं और जब मैं स्तुति देने के लिए झुकता हूं, तो मेरे घुटने से चटकने की आवाज आती है और यदि आप आवाज़ तेज़ करते हैं, तो आप इसे सुन सकते हैं. उम्र के साथ यह बदतर होता जा रहा है. बच्चों, योग करो.'
आपको बता दें कि इमरान खान एक्टर आमिर खान के भतीजे हैं. उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और बाद की प्रतिष्ठित फिल्मों में आमिर के बचपन का किरदार निभाया, जिसमें मंसूर खान की 1988 की रोमांटिक फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और उनकी 1992 की कैंपस फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' शामिल है.
इमरान की आखिरी फिल्म कंगना रनौत के साथ 'कट्टी बट्टी' है. इसके बाद पिछले 9 सालों से एक्टर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. हालांकि उन्होंने कहा कि 'कट्टी बट्टी' के फ्लॉप होने के बाद 2016 में उनका बुरा दौर चल रहा था.
ये भी देखिए: Black On OTT: फिल्म 'ब्लैक' को OTT पर मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से खुश हैं रानी मुखर्जी, कही ये बात