कुछ दिन पहले खबरें थी कि फिल्म निर्माता इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) अपनी सुपरहिट फिल्म, 'जब वी मेट' (Jab We Met) (2007) के सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी सीक्वल का हिस्सा होगी या नहीं.
अब, News18 के साथ एक खास इंटरव्यू में, इम्तियाज ने 'जब वी मेट' के सीक्वल के बारे में बात की और कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं हो रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब वी मेट 2 के लिए मेरे पास अभी तक कोई कहानी नहीं है. मैंने इनके बारे में सुना है और इन रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स को पढ़ा है. उन्हें पब्लिश करने से पहले किसी ने मुझसे नहीं पूछा, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. लेकिन देखते हैं क्या होता है.'
कई मीडिया रिपोर्ट्स में 'जब वी मेट 2' की खबरों पर बात की गई तो कई ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या यह 'जब वी मेट 2' है, जो 16 साल के बाद अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी को एक साथ लाएगा?
आपको बता दें कि एक्स पर एक फैन ने शाहिद से पूछा था, 'मैंने देखा है कि आप और इम्तियाज अली हाल ही में काफी बातचीत कर रहे हैं! क्या किसी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'स्मार्ट बॉय'.
ये भी देखें: 'Fukrey 3' की सफलता के बाद बप्पा को धन्यवाद कहने Richa Chaddha पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर