शनिवार रात मुंबई में सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट होस्ट किया था, जहां तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, तापसी पन्नू, वरुण धवन, कृति सेनन और राजकुमार राव समेत कई स्टार्स पहुंचे थे.
फिल्म 'चमकीला' के डायरेक्टर भी इस शानदार कॉन्सर्ट में पहुंचे, वहीं अपनी सेल्फी ली और इंस्टाग्राम पर शेयर की. इम्तियाज ने फोटो में खुश को कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए और बैकग्राउंड में दिलजीत को स्टेज पर गाते हुए दिखाता. इस फोटो में इम्तियाज ने लिखा, दिलजीत हस समय धमाल मचाता है.
इस फोटो पर दिलजीत ने खुशी जताते हुए अपना रिएक्शन दिया. दिलजीत ने डायरेक्टर की इंस्टा पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, 'हम आपको प्यार करते है. '
वहीं इंस्टा स्टोरी पर दिलजीत ने बाकी उन बॉलीवुड स्टार्स के भी पोस्ट शेयर किए है, जिन्होंने दिलजीत के गाने को खूब एन्जॉय किया और अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
वहीं आपको बता दें कि दिलजीत और परिणीति की फिल्म चमकीला हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसको लोगों से खूब प्यार मिल रहा है.यह फिल्म पंजाबी सिंगर चमकीला के जीवन पर आधारित है.
ये भी देखें: Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग की लॉरेंस के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया...