Imtiaz Ali on Ranbir Kapoor-Deepika Padukone's chemistry in 'Tamasha': इम्तियाज अली इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने अपनी फिल्म तमाशा को लेकर बात की. इम्तियाज ने फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि 'हम 'तमाशा' के आखिरी सीन्स को शूट कर रहे थे. जिसके लिए हमने एक ऐसे सेट बनाया था जहां से रणबीर और दीपिका एक-दूसरे को ठीक से नहीं देख पा रहे थे, लेकिन उन्होंने उस सीन में भी कमाल का काम किया है'
इम्तियाज ने आगे कहा कि 'हम जिस सीन को शूट कर रहे थे वह बेहद इमोशनल सीन था. फिल्म के दोनों किरदार 'वेद' और 'तारा' एक दूसरे को देख रहे थे. 'वेद' जिस तरह से रेंग कर 'तारा' के पास पहुंच कर उसका माथा चूमता है उसे देख लोगों को लगा था कि दीपिका और रणबीर के बीच में सच में कुछ चल रहा है. मैं जानता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं था उन दोनों के बीच. बस उस सीन में दर्शकों ने जो देखा वह उन दोनों की अपने काम के प्रति दीवानगी थी.'
साल 2015 में आई फिल्म 'तमाशा' इम्तियाज अली के लिए बेहद खास फिल्म है. इस फिल्म की कहानी 'वेद और तारा' के इर्द-गिर्द घूमती है.जो छुट्टियों में एक-दूसरे से मिलते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन फिल्म को बाद में काफी लोकप्रियता मिली.
ये भी देखें : Aamir Khan के साथ लंबे वक्त बाद नजर आईं Rani Mukerji, आयरा खान ने पति नुपुर संग शेयर की ग्रुप सेल्फी