जल्द ही 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) नये अंदाज और नए मेहमान के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर दस्तक देगा. ये शो हमेशा से दर्शकों का फेवरेट शो रहा है. और हो भी क्यों ना, आखिर इस शो के ज़रिये ही तो फैंस को अपने फेवरेट स्टार्स की लाइफ से जुड़ी सच्चाई और अफवाहों के बारे में जानने का मौका लगता है.
रैपिड फायर राउंड से लेकर दूसरे इंटरेस्टिंग गेम्स इस टॉक शो को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाते हैं. जहां ये शो एंटरटेनमेंट से भरपूर है, वहीं दूसरी ओर इस शो में कई बार सेलेब्स कुछ ऐसे स्टेटमेंट्स भी दे देते हैं, जो बाद में कंट्रवर्सी बन जाते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स की बातों के बारे में...
कंगना का 'नेपोटिज़्म' वार
'कॉफी विद करण' के पांचवे सीज़न में 'क्वीन' कंगना (Kanganan Ranaut)ने शो के होस्ट यानि करण जौहर को मूवी माफिया और नेपोटिज़्म करने वाला कहा था. टॉक शो में कंगना सैफ अली खान के साथ पहुंचीं थी. हालांकि, अपना नाम आने पर उस वक्त तो करण ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन इसके बाद से अब तक दोनों के रिश्तों में खटास आ गई.
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल
शो के सीजन 6 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल काउच पर दिखे. जहां उन्होंने महिलाओं और अपनी सेक्शुअल एक्टिविटी को लेकर खुलासे किये थे. विवाद बढ़ने पर BCCI ने दोनों को कुछ मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया था.
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर
शो के तीसरे सीज़न में, करीना कपूर ने कहा था कि वो प्रियंका चोपड़ा से पूछना चाहती हैं कि उन्हें ये ऐक्सेन्ट कहां से मिला? बाद में, जब उसी सीज़न के दूसरे एपिसोड में प्रियंका आईं तो उन्होंने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि मुझे ये एक्सेंट वहीं से मिला जहां से उनके ब्वॉयफ्रेंड और अब पति सैफ को मिलता है. इसके बाद से दोनों में कॉल्ड वॉर छिड़ गई.
इमरान हाशमी और ऐश्वर्या की कॉल्ड वॉर
शो के एक और सीज़न में जब इमरान हाशमी आए तो उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक; कहा था. उनके इस स्टेटमेंट ने जहां खूब सुर्खियां बटोरी वहीं ऐश्वर्या काफी नाराज़ हुईं थी. यहां तक कि बाद में जब इमरान हाशमी ने बादशाहो फिल्म में काम किया, तो ऐश्वर्या ने इमरान के साथ स्क्रीन शेयर करने से मना कर दिया था
दीपिका पादुकोण का रणबीर पर स्टेटमेंट
'कॉफी विद करण' के काउच पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने और रणबीर कपूर के रिलेशन को लेकर कहा था कि उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड स्किल पर काम करना चाहिए. उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि रणबीर को कंडोम का एड करना चाहिए, इस स्टेटमेंट से नीतू कपूर और ऋषि कपूर दीपिका से काफी नाराज रहे
वैसे कहा जाए तो इस शो में फिल्ममेकर करण जौहर सेलेब्स से उन बातों को कहलवाने की कोशिश करते हैं जो आम लोगों को ना पता हों. लेकिन इसी बीच ऐसे खुलासे भी हो जाते हैं जो बाद में चर्चा का विषय बन जाते हैं.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan 7' पर नहीं आएंगे तीनों खान, Karan Johar ने बताई वजह