टीवी के पॉपुलर शो 'शाकालाका बूमबूम' (Shaka Laka Boom Boom) में झुमरु का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia) पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ तन्वी ठक्कर (Tanvi Thakkar) ने बेटे को जन्म दिया है. दोनों पैरेन्ट्स बनने की खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं और इसकी जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी, जिसके कैप्शन में तन्वी ने बताया कि उन्होंने बेटे को 19 जून 2023 को जन्म दिया.
कुछ दिनों पहले ही तन्वी ने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की थी. तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने सगाई के 7 साल बाद परिवार के लोगों की मौजुदगी में 2021 में शादी की और 2023 में माता-पिता बनें. फैंस भी कमेंट कर दोनों को खूब बधाईयां दे रहे हैं.
ये भी देखिए: PM Modi के स्वागत में बॉलीवुड गानें से गूंजा व्हाइट हाउस, Shah Rukh Khan का गाना 'छैया छैया' पर थिरके लोग