नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं. CBI ने NCB के कुछ अफसरों पर FIR दर्ज की है जिससे पता चल रहा है कि ड्रग्स केस में वानखेड़े की टीम एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के मामले में 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बना रही थी.
दरअसल, आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े समेत कुछ अफसरों पर विजिलेंस जांच बैठाई थी. एनसीबी की इसी विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर आईसीबीआई ने समीर वानखेड़े समेत एनसीबी के कुछ अफसरों पर FIR दर्ज की है.
ये रिपोर्ट पिछले हफ्ते दर्ज की गई थी जिसमें, NCB के पूर्व SP विश्व विजय सिंह, एनसीबी के खुफिया अधिकारी आशीष रंजन और दो निजी व्यक्तियों - गोसावी और उनके सहयोगी सनविल डिसूजा को आरोपी के रूप में नामित किया गया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने समीर वानखेड़े और आर्यन खान की गिरफ्तारी की इनसाइड डिटेल्स बताई हैं. जिसके मुताबिक समीर वानखेड़े को गुजरात के रहने वाले पाटिल नाम के एक शख्स ने क्रूज पर होने वाली पार्टी की जानकारी दी. बताया गया कि इसमें ड्रग्स पार्टी भी होगी. वानखेड़े को बताया गया कि इसमें कुछ बड़े व्यापारी और बड़े नाम वाले लोग शामिल होंगे, जिन्हें टारगेट किया जा सकता है.
रिपोर्ट की मानें तो NCB ने अपने टारगेट में 27 लोगो की लिस्ट तैयार की थी, लेकिन जैसे ही समीर वानखेड़े को जानकारी मिली कि क्रूज पर आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ आ रहा है. लिस्ट छोटी कर दी गई और अब लिस्ट में केवल 10 नाम शामिल किए गए.
ये भी देखें : Cannes 2023 में डेब्यू करने के लिए तैयार Mrunal Thakur, कहा-'मैं काफी रोमांचित हूं'