फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस राखी गुलजार (Rakhee Gulzar) 76वां बिर्थड़े सेलिब्रेट कर रही हैं. 'कभी-कभी' (Kabhi-Kabhi), 'करण-अर्जुन' (Karan Arjun), 'कसमें-वादे' (Kasme Vaade) और 'ब्लैकमेल' (Blackmail) जैसी फिल्मों में नजर आई राखी ने इस इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम पाया. लेकिन उनके शौहरत होते हुए भी राखी को अपने पति गुलजार से जुदाई सहनी पड़ी.
हालांकि यह राखी की दूसरी शादी थी. इससे पहले राखी ने एक पत्रकार और बंगाली फिल्म के डायरेक्टर अजय बिस्वास से शादी की थी. लेकिन दो साल के बाद दोनों अलग हो गए तब राखी की उम्र महज 16 साल थी. इसके बाद राखी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया और धर्मेंद के साथ 'जीवन मृत्यु' (Jeevan Mrityu) फिल्म से अपना पहले डेब्यू किया.
गुलजार से शादी और अलगाव
राखी की मुलाकात इंडस्ट्री के जाने माने डयलॉग और लिरिक्स राइटर गुलजार से हुई. दोनों ने साल 1973 में शादी करने का फैसला लिया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलजार नहीं चाहते थे की राखी शादी के बाद फिल्मों में काम करें. दोनों की एक बेटी मेघना गुलजार ने जन्म लिया. जहां बच्चों के आने से जिंदगी संभलती है. वहीं इनकी जिंदगी में अलगाव की नौबत आ गई.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुलजार फिल्म 'आंधी' की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए थे जहां उनके साथ राखी भी मौजूद थी. ऐसे में वहां संजीव कुमार इतने नशे में थे की वह बार-बार सुचित्रा सेन के पास जाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में गुलजार को बीच में आना पड़ा और गुलजार साहब सुचित्रा को छोड़ने उनके कमरे तक चले गए. यह बात राखी को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने गुलजार पर सवाल उठाए. जिसके बाद गुलजार को भी राखी का इस तरह ऑब्जेक्शन करना पसंद नहीं आया और उन्होंने राखी पर हाथ उठा दिया.
ये भी देखें : Shahrukh Khan ने मन्नत की बालकनी में फहराया तिरंगा, बेटा Abram Khan और Gauri Khan भी आईं नजर