बॉलीवुड फिल्म मेकर जयंतीलाल गड़ा (Jayantilal Gada) और टी-सीरीज के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali) के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स की मुंबई से जांच शाखा ने बुधवार को प्रोडक्शन कंपनी पेन स्टूडियो के प्रमोटर जयंतीलाल गाडाके घर और ऑफिस पर ये छापेमारी की है. साथ ही टी-सीरीज के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसर पर छापा मारा है.उनके घर और ऑफिस की भी तलाशी ली गई है. हाल में ही उन्होंने कुछ समय पहले अपना प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, 'टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस पर सुबह से ही आयकर की छापेमारी चल रही है. इसके अलाना पैन स्टूडियो के प्रमोटर जयंतीलाल गड़ा के घर और दफ्तर पर भी आईटी विभाग की छापेमारी की जा रही है.'
आयकर अधिकारियों ने बुधवार यानी 19 अप्रेल सुबह तलाशी शुरू की और देर शाम तक सभी परिसरों में तलाशी चलती रही. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को फिल्म मेकर और उनकी कंपनियां पर टैक्स चोरी के कई साक्ष्य मिले हैं. साथ ही कुछ और प्रोडक्शन हाउस भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, सपोर्ट में खड़ी Rakhi Sawant को दी गई वार्निंग