IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा की तरह इस बार भी दिचस्प बना. इस बार भारत और पाकिस्तान कोलंबो में आमने-सामने है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक का आंकड़ा पार किया. शानदार शॉट और शानदार रनों ने खेल प्रेमियों को दीवाना बना दिया. अब दोनों के शानदार पारी खेलने और शतक बनाने पर दोनों की हमसफर ने खूशी जताई है.
विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट के शतक पूरे होते ही इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, सुपर नॉक, सुपर लड़का (Super Knock, Super Guy).
वहीं केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, अंधेरी रात भी ख़त्म होगी और सूरज निकलेगा... तुम सब कुछ हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं.
बता दें कि भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य है.
विराट कोहली 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का छुआ. विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़ें. केएल राहुल ने वनडे करियर का ये छठा शतक जड़ा है.