Anushka Sharma’s reaction: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर एक और जीत अपने नाम कर ली. इस बीच स्टेडियम में बैठी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत की जीत के बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही है.अनुष्का के इस वीडियो को उनके एक फैन ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में, अनुष्का को नीले रंग की ड्रेस में देखा गया. भारत के मैच जीतने वो खुशी से तालियां बजाते हुएन नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'कितनी क्यूट है.'
दरअसल, न्यूयॉर्क में आयोजित इस मैच में सभी पत्नियां स्टैंड से अपने पतियों के लिए चीयर कर रही थीं. इसमें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और अन्य शामिल थीं. वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद अनुष्का और धनश्री एक साथ पोज देती भी नजर आईं.
रविवार रात न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारत को 19 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया. मजबूत शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान के बल्लेबाज लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और भारत 6 रन से जीत गया.
बॉलीवुड स्टार्स ने भी टीम इंडिया की इस जीत का जश्न मनाया. अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी.
ये भी देखें : Karan Johar संग 'दोस्ताना 2' को लेकर हुई अनबन पर बोले कार्तिक आर्यन, 'मुझे किसी को कुछ साबित करने की...'