Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आइये एक नजर डालते हैं देशभक्ति से भरपूर उन सदाबहार गीतों पर जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि देते हैं.
तेरी मिट्टी (केसरी)
इस भावपूर्ण ट्रैक को बी प्राक ने गाया है. मनोज मुंतशिर ने इस सुंदर गाने के बोल लिखे हैं और अर्को प्रावो मुखर्जी ने गाने को म्यूजिक दिया है. अक्षय कुमार पर फिल्माया गया ये गाना सभी के दिल और आत्मा को छू लेता है.
ऐ वतन (राज़ी)
इस मधुर गीत को अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है. गाने के बोल गुलज़ार और अल्लामा इकबाल द्वारा लिखे हुए हैं. यह गाना सभी को काफी पसंद आया था. गाना किसी के देश के लिए बिना शर्त प्यार को दिखाता है.
मैं लड़ जाना (उरी)
यह गाना यकीनन आपके रोंगटे खड़े कर देगा. इसे रोमी, विवेक हरिहरन और शाश्वत सचदेव ने गाया है और कुमार ने लिखा है. 'मैं लड़ जाना' को पंजाबी लोक गीत 'छल्ला' के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया है.
भारत (मणिकर्णिका - झांसी की रानी)
इस खूबसूरत गाने को शंकर महादेवन ने गाया है, जिसे पार्सन जोशी ने लिखा है और शंकर एहसान लॉय ने गाने को म्यूजिक दिया है. इस गाने को कंगना रनौत पर फिल्माया गया है. गाने में लक्ष्मीबाई के बचपन से बड़े होने तक के सफर को दिखाया गया है.
देश मेरा (भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया)
गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. इसका संगीत अर्को ने दिया है और गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. अजय देवगन पर फिल्माया गया ये गाना राष्ट्रप्रेम की भावना को दिखाता है.
वंदे मातरम (एबीसीडी 2)
इस डांस नंबर को दलेर मेहंदी, तनिष्का सांघवी, बादशाह और दिव्या कुमार ने गाया है और इसके बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं. सचिन-जिगर के म्यूजिक से सजा ये गाना देशभक्ति का भाव दिखाता है. इसके बोल देखेने वाले मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
ये भी देखें : Karan Johar और Anurag Kashyap ने Shah Rukh Khan की 'Pathaan' को बताया अद्भुत