Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति से भरपूर फिल्में देखने का मन है तो आप कुछ चुनिंदा फिल्मों पर नजर डाल सकते हैं जो आपमें देशभक्ति का जज्बा भर देंगी.
सरदार उधम (2021)
1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड से 1940 तक के समय पर बनी इस कहानी में स्वतंत्रता सैनानी और क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन को दिखाया गया है. सरदार उधम ने ओ'डायर की हत्या कर दी क्योंकि उसने और उसके सैनिकों ने अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड में सैकड़ों लोगों को बेरहमी से मार डाला था. विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट एक्टर का आईफा अवार्ड दिलाया था.
शेरशाह (2021)
ये फिल्म परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी बताती है. 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिक का ये नाम घर-घर में मशहूर हो गया था क्योंकि उन्होंने अपने अदम्य साहस से पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र से बाहर खदेड़ दिया था. फिल्म में कैप्टन बत्रा के बचपन से लेकर उनके करगिल युद्ध में शहीद होने तक की पूरी कहानी को दिखाया गया है. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थीं.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021)
अजय देवगन स्टारर फिल्म, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई घटना पर आधारित है. यह भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के बारे में है, जो भुज हवाई अड्डे के इंचार्ज थे, जिन्होंने भुज जिले के मधापुर गांव की सुंदरबेन और वहां की 300 औरतों की मदद से72 घंटे में हवाई पट्टी का निर्माण कर लैंडिंग कराई थी.
मेजर (2022)
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित एक्शन फिल्म है, जो 2008 में मुंबई के ताज पैलेस होटल में हुए हमलों के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ लड़े थे और आखिर में शहीद हो गए थे. सुपरस्टार अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. प्रकाश राज, शोभिता धूलिपाला ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई. फिल्म को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के प्रोडक्शन हाउस के तहत सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ए + एस मूवीज के सहयोग से बनाया गया.
राज़ी (2018)
मेघना गुलजार के डायरेक्शन मे बनी इस एक्शन-थ्रिलर में आलिया भट्ट को एक अंडरकवर रॉ एजेंट सहमत खान के रूप में दिखाया गया है. ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है. इस फिल्म में 1971 में भारत-पाक के युद्ध के दौरान भारतीय सीक्रेट एजेंट की पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर से शादी की कहानी को दिखाया गया है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर ये फिल्म साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के उरी में एक सैन्य अड्डे पर हमला करने वाले संदिग्ध आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यह फिल्म पूरे भारत में 1 हफ्ते से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में सफल रही और यह इतिहास की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.
केसरी (2019)
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर, फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई की एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें 1897 में 21 सिखों की एक सेना ने 10,000 अफगानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
ये भी देखें : Pan Nalin ने 'Chhello Show' के 'Oscar 2023' के दौड़ से बाहर होने के पर कहा- ये हमारा आखिरी शो नहीं है