ऐसा लगता है कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) इफ्तार पार्टी में पहुंची शहजाज को रश्मि इग्नोर करती नजर आई. एक वायरल वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है.
जैसे ही शहनाज एंटर होती हैं वो वहां मौजूद सभी लोगों को ग्रीट करती हैं. लेकिन जैसे ही रश्मि-शहनाज की तरफ देखती हैं उनके चेहरे का हाव-भाव ही बदल जाता है और शेहनाज के सामने से निकल जाती हैं. अब इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान खींचा है और रश्मि को ट्रोल भी किया.
एक यूजर ने लिखा, 'रश्मि ने सोचा होगा निकल लेती हूं अब फोकस नहीं मिलेगा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बेहद शर्मनाक था.' वहीं इफ्तार पार्टी में रश्मि पेस्टल गुलाबी सूट में प्यारी लग रही थी. जबकि शेहनाज ने ऑरेंज कलर के सूट में सुंदर लग रही थी.
ये भी देखें : Nushrratt Bharuccha का सपना हुआ सच, मिला इस बड़ी फिल्म का ऑफर