टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में किरण खेर, बादशाह, शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर इस शो में जज की सीट पर बैठे नजर आएंगे. चारों आपस में काफी मस्ती भी करते हैं और एक दूसरे की खूब टांग भी खीचतें है. हाल ही में सोनी ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें किरण खेर अपने फुल ऑन मूड में नजर आ रही हैं. वो मनोज और बादशाह को ताने मार रही हैं. वही शिल्पा शेट्टी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया.
सोनी ने इंस्टाग्राम पर इंडियाज गॉट टैलेंट का एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से किरण खेर बादशाह के ड्राइवर की मज़ेदार बातें बता रही हैं.
ये भी देखें - विवाद के बाद अभिनेता Sidharth ने Saina Nehwal से माफी मांगी, बोले- आप हमेशा मेरे लिए चैंपियन रहोगी
आगे मनोज मुंतशिर के बारे में बात करते हुए किरण ने कहा कि- वो दोखो रंगबिरंगे शूटों वाले हमारे राइटर, सुबह आते ही इन्होंने फोटो सेशन शुरू कर दिया.