India vs Aus Final Match: रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया. जहां कई सितारे इस मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे. इस बीच शाहरुख और आशा भोसले साथ बैठे नजर आए.
वहीं मैच के दौरान शाहरुख ने आशा से उनकी चाय का खाली कप लिया और एक हेल्पर के थमाने के लिए जाते दिखाई दिए.
सिंगर हाथ में खाली चाय का कप लिए हुए बैठी थीं. जैसे ही किंग खान ने उन्हें देखा, तो वह जूठे कप को लेकर खुद बाहर रखने के लिए चले गए. फिर स्टाफ में मेंबर्स आए और वह बर्तन लेकर चले गए.
इतने बड़े सुपरस्टार के इस सादगी भरे अंदाज को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'वह एक्टिंग नहीं कर रहा बल्कि सच में हीरो है और बहुत अच्छा इंसान भी.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'यह है शाहरुख खान अपने नरम स्वभाव में सबके सामने.'
शाह रुख खान वाइफ गौरी और बच्चों के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं मैच में भारतीय टीम की हार के बाद किंग खान ने ट्वीट कर भारतीय टीन पर गर्व जताते हुए टीम इंडिया को खुशियां देने के लिए धन्यवाद कहा.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan शूटिंग के 4 दिन बाद ही छोड़ना चाहते थे 'Kal Ho Naa Ho', Nikhil ने बताई चौंकाने वाली वजह