सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' (The Great Indian Rescue) का नाम बदलकर 'द ग्रेट भारत रेस्क्यू' (The Great Bharat Rescue) कर दिया है. अब फिल्म का पूरा नाम 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' होगा. बदलाव तब आया है, जब देश का नाम बदलकर इंडिया से भारत करने पर पूरे देश में बहस छिड़ गई है. इस दौरान कई सेलेब्स नाम बदलने को लेकर अपनी सहमता जताते भी नजर आएं है.
अक्षय कुमार की ये फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के ऊपर बन रही है. फिल्म में जसवंत सिंह गिल के रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे. उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है. साल 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था. ये घटना बिहार के रानीगंज में हुई थी. सबसे पहले इस फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल' रखा गया था.
ये भी देखिए: 'Jawan': Mahesh Babu हैं फैमिली संग फिल्म देखने को बेताब, इस पर Shah Rukh Khan ने कह दी ये बात