Kangana Ranaut reacts to India vs Bharat : 'भारत के राष्ट्रपति' के साथ जी20 के रात्रिभोज के निमंत्रण पर बड़ा विवाद पैदा होने के कुछ घंटों बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने अपने बयान का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने इंडिया नाम बदलने की वकालत की थी.
अपने ट्वीट में उन्होंने विस्तार से बताया कि क्यों भारत नाम होना चाहिए. कंगना ने कहा कि 'भारत' का अर्थ सार्थक है जबकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब गुलाम होता था और यही पहचान हमें अंग्रेजों ने दी थी. उन्होंने कहा कि हाल ही में इसे बदल दिया गया है. कंगना ने ये कहकर अपनी बात खत्म कर दी कि 'हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं'
दरअसल इंडिया और भारत को लेकर जोरदार बहस चल रही है. इसे लेकर लोग दो गुटों गु में बंटे दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 'भारत माता की जय' लिखा. उनके इस ट्वीट को इसी बहस सेजोड़कर देखा जा रहा है. उनके अलावा विवेक अग्निहोत्री भी इंडिया की जगह भारत नाम करने के पक्ष में दिखे.
नाम बदलने की खबरें राष्ट्रपति भवन से जी20 प्रतिनिधियों के लिए ऑफिशियल डिनर इनविटेशन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामे आई. जिसमें 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' का इनविटेशन था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने तिरुपति मंदिर में बेटी Suhana Khan को किया प्रोटेक्ट, हाथ पकड़कर ऐसे निकाला बाहर