एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने 'इंडिया' की जगह 'भारत' कहे जाने को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों और गेस्ट को राष्ट्रपति भवन से भेजे गए रात्रिभोज निमंत्रण भारत के राष्ट्रपति के नाम पर थे, जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया और विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार इंडिया का नाम हटाकर भारत करने की योजना बना रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा कि, 'अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो यह कोई बुरी बात नहीं है. कोई ना चलो इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है. मेरा नाम जैकी है मुझे कोई जॉकी बोलता है कोई जेकी बोलता है. मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं लेकिन मैं नहीं बदलूंगा. हम कैसे बदलेंगे. नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे.'
आपको बता दें कि भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सहित दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
ये भी देखिए: Parineeti and Raghav Wedding: उदयपुर में इसी महीने फेरे लेंगे राघव-परिणीति, जानिए पूरी डिटेल